दिनांक 24 अप्रैल 2016 दिन रविवार को मुम्बई के शिद्धि विनायक मंदिर गार्डन में मुम्बई समिति के अध्य्क्ष श्री सुरेन्द्र मंडल जी की अगुवाई में सामाजिक मंथन मुम्बई में एक मीटिंग रखी गयी जिसकी अध्यक्षता खुद अध्यक्ष महोदय श्री सुरेंदर जी ने की और उनमे सभी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा समाज के हित में निम्नलिखित बातो पर चर्चा किया गया:
1. एकता
2. शिक्षा
3. दहेज़मुक्त समाज
4. सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में सामाजिक बदलाव।
इन चार मुद्दों को लेकर आज की मीटिंग में सभी उपस्थित लोगो द्वारा अपनी अपनी राय रखी गयी, जिनमे यह भी एक अहम् मुख्य बिंदु पर विचार किया गया की कैसे सामाजिक समरसता का विस्तार किया जाये। इसके लिए कुछ सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया की क्यों ना हम एक पम्पलेट छपवाये जिसमे हमारे मुख्य मुद्दे दर्शित हो और उनलोगो तो यह पहुंचाए जो वाकई में समाज का भला चाहते है और साथ साथ एक सहयोग राशि के नाम पर शुरू की गयी जो सभी सदस्यों को स्वेक्षा से देने को कहा जाये और किसी भी सामाजिक रूप में इन पैसो का उपयोग किया जाये जैसे गाँव में स्कूली बच्चों को मुफ़्त किताब, ड्रेस, या उन गरीब जिनको इलाज़ की सख्त आवश्यकता है उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराया जाये ताकि समाज हमारे द्वारा किये गए कार्यो को ध्यान में रखे और हमे हमारे मुहीम में और लोगो की सहायता प्राप्त हो सके।
धन्यवाद।
Leave a Reply